नवी मुंबई. महाराष्ट्र के वाशी स्थित एपीएमसी की फल मंडी में जहां एक ओर कोंकण से आने वाले हापुस आम की आवक अब बंद होने के कगार पर है. वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों से अब आम की आवक शुरू हुई है. लेकिन विगत वर्ष की तुलना में इस साल इसकी आवक कम हो रही है. जिसकी वजह से इसकी कीमत दोगुना हो गई है.
गौरतलब है कि मौजूदा समय में एपीएमसी की फल मंडी में अन्य राज्यों से केशर, दशहरी, लंगड़ा, नीलम बदामी व तोतापुरी आम की आवक हो रही है. विगत साल एपीएमसी में हर दिन अन्य राज्यों से 30 से 40 गाड़ी आम की आवक हुआ करती थी, लेकिन इस साल यह घटकर 10 से 12 गाड़ी तक पहुंच गई है. जिसकी वजह से इस साल अन्य राज्यों से आने वाले आम उंचे दाम में बिक रहे हैं.
मानसून के अंत तक होती है आवक
एपीएमसी की फल मंडी में थोक में कारोबार करने वाले व्यापारियों के अनुसार हर साल मानसून के अंत तक अन्य राज्यों से आम की आवक होती थी. इस साल भी मानसून के अंत तक अन्य राज्यों से आवक जारी रहने की संभावना है.
आम के नाम और थोक में दाम
इस बार दशहरी आम को थोक में 40 से 50 व 100 से 120 रुपए किलो में बेचा जा रहा है. वहीं लंगड़ा आम 50 से 100 रुपए किलो में बिक रहा है. चौसा आम 45 से 50 व 90 से 100 रुपए किलो में बेचा जा रहा है. वहीं बादामी 35 से 55 व 60 से 80 रुपए किलो बेचा जा रहा है.जबकि तोतापुरी 30 से 40 व 60 से 70 रुपए किलो में बिक रहा है.