नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प पड़ा है. हालांकि अगले महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है. 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी. यह कोरोना के बाद होने वाला पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इसके बाद इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करेगा. दोनों के बीच जुलाई के आखिर में तीन टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए 20 खिलाड़ियों की टीम इंग्लैंड पहुंच भी चुकी है.
पाकिस्तान बोर्ड ने टीम की तस्वीरों को शेयर करके उनके इंग्लैंड के लिए उड़ान करने की जानकारी दी, मगर जानकारी देने के साथ ही पाकिस्तान बोर्ड ने खुद की बेइज्जती भी करवा ली. दरअसल खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बोर्ड ने लिखा कि पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होती हुई. मगर यहां पर वह अपने देश के नाम की स्पेलिंग में ही गलती कर बैठे. हालांकि बाद में उन्होंने गलती वाले ट्वीट को घंटेभर बाद डिलीट करके सही स्पेलिंग के साथ दूसरा ट्वीट किया. मगर तब तक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.