नई दिल्ली. देश में लागू लॉकडाउन में छूट मिलने और अनलॉक-2 के साथ ही देश में अब आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी सुधार दिखाई देने लगा है. सरकार ने जून में जीएसटी से 90,917 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया है. ये आंकड़ा मई में एकत्र किए गए 62,009 करोड़ रुपए और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपए से बहुत ज्यादा है.
जानकारी के अनुसार जून 2020 में एकत्र सकल जीएसटी राजस्व 90,917 करोड़ रुपए रहा, जिसमें सीजीएसटी 18,980 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 23,970 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 40,302 करोड़ रुपए और उपकर 7,665 करोड़ रुपए है.
सरकार ने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा में राहत दी है. जून 2020 के दौरान अप्रैल, मार्च और यहां तक कि फरवरी के रिटर्न भी दाखिल किए गए. जीएसटी संग्रह मार्च 2020 में 97,597 करोड़ रुपए रहा था. फरवरी में जीएसटी संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा था.अक्टूबर 2019 के बाद से पहली बार कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे आया था.
जनवरी 2020 में जीएसटी का संग्रह 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा था. चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से राजस्व संग्रह में यह वृद्धि हुई थी. जुलाई 2017 में लागू होने के बाद यह दूसरी बार था जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपए से अधिक था.