नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पाँव पसार रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकार्ड 34956 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 1,003,832 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि अब तक 612,815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 331,146 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 25602 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना की वजह से 687 लोगों की मौत हुई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए टेस्टिंग में तेजी आई है और अब रोजाना देश में 3 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, बुधवार को लगातार दूसरे दिन देशभर में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा टेस्ट कराये गए हैं. बुधवार को देश में कुल 3.26 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में कुल 1.27 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.