नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 12, 38,635 हो गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,26,167 एक्टिव केस हैं, 7,82,606 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं और 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1 विदेशी मरीज ठीक होने से पहले अपने देश चला गया. भारत में अब तक कुल 1.5 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. वहीं बुधवार को 3.5 लाख टेस्टिंग की गई. गुरुवार को भारत में 45 , 720 नये मामले आए. महाराष्ट्र में 10 हजार नए मामले. महाराष्ट्र में अब कुल 3.37 लाख मामले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस चिली (दुनिया में नंबर 8 वें स्थान पर) से अधिक है जहां 3.36 लाख मामले हैं. वहीं अब देश में पॉजिटिविटि रेट 13 फीसदी हो गई है.
भारत में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश में 6,045 नए मामले दर्ज किए गए हालाँकि आंध्र एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 6,553 है जो 24 घंटे में सामने आए कोरोना केस के ज्यादा हैं. कर्नाटक में अब कुल 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले हैं जहां एक दिन में 4,700 मामलों की वृद्धि हुई है.
नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फोम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1,084 हो गई. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 23 दीमापुर से, 19 कोहिमा से, सात जुनहेबोटो से, दो-दो मोन और मोकोकचुंग तथा एक पेरेन जिले से सामने आए हैं. नगालैंड में 598 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 486 इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इसी बीच 32 वर्षीय एक महिला जो गुवाहाटी से यहां आई थी और दीमापुर जिले में भुगतान वाले पृथक केंद्र में रह रही थी, वह बुधवार तड़के मृत पाई गई.