नई दिल्ली. जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में उन्होंने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को शिकस्त दी. पहले सेट में पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच में जबरदस्त वापसी की. ओसाका ने अपनी अजारेंका को 1-6,6-3,6-3 से हराया. बता दें कि इससे पहले उन्होंने 2018 में यह टाइटल अपने नाम किया था. ओवरऑल ग्रैंड स्लैम की बात करें तो ओसाका का यह तीसरा खिताब है. वो पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल भी जीती थीं.
22 साल की ओसाका ने 31 साल की अजारेंका को पहले सेट में हारने के बाद हराया. अजारेंका ने पहला सेट 26 मिनट में 6-1 से अपने नाम कर लिया था. उन्होंने सेमीफाइनल में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराया था. ओसाका के खिलाफ जिस तरह उन्होंने तेजी से पहला सेट जीता उससे लगा कि वो आसानी से मैच जीत लेंगी, लेकिन अगले सेट में ओसाका ने मैच पलट दिया. उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में भी अजारेंका शुरू में 2-0 से आगे थीं, लेकिन उनकी लीड ज्यादा देर तक नहीं रही. इसके बाद ओसाका ने तीसरे सेट को 6-3 से अपने नाम कर मैच जीत लिया.