Tuesday , April 23 2024
Breaking News

हाथरस केस में योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई, डीएम-एसपी समेत कई अधिकारी सस्पेंड, नारको टेस्ट होगा

Share this

लखनऊ. हाथरस मामले में लापरवाही बरतने के चलते जिले के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी विक्रांत वीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इनके अलावा चंदपा थाने के इंस्पेक्टर समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है. हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार और एसपी विक्रांत वीर को निलंबित कर दिया गया है. अब दोनों का नारको टेस्ट होगा. कुछ देर पहले एसआईटी की रिपोर्ट सीएम योगी को दिखाया गया और फिर ये फैसला लिया गया.

हाथरस मामले में योगी सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है. शुक्रवार 2 अक्टूबर की देर शाम सरकार ने हाथरस मामले में लापरवाही बरतने के चलते जिले के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी विक्रांत वीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इनके अलावा चंदपा थाने के इंस्पेक्टर समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है.

Share this
Translate »