रियाद. सऊदी अरब की महीलाओं को लिए अच्छी खबर है. अब यहां की महिलाएं पुरुषों की इजाजत के बिना बिजनेस शुरू कर सकेंगी. नए बदलाव के तहत सऊदी के शाह ने महिलाओं को अपनी मर्जी के कारोबार शुरू करने की इजाजत दी है. दरअसल सऊदी अरब के शाह प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देना चाहते हैं. सऊदी शाह के इस ऐलान के साथ ही यहां गार्जियनशिप की परंपरा भी खत्म हो गई है. सऊदी के कॉमर्स एवं इनवेस्टमेंट मिनिस्ट्री ने कहा है कि महिलाएं अपना बिजनेस लॉन्च कर सकती हैं और सरकार की ई-सर्विसेज की सुविधा ले सकती हैं. इसके लिए उन्हें अपने गार्जियन की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है. सऊदी में महिलाओं को मिली इस आजादी को बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. आपको बात दें कि इससे पहले यहां महिलाओं को उन्हें ड्राइविंग करने और फुटबॉल मैच देखने की इजाजत मिली थी.
Related Articles
अगर आप वैष्णो देवी जाने का बना रहे हैं प्लान, तो भारतीय रेलवे लाया शानदार ऑफर
April 19, 2023- 10:59 PM
आधार से वोटर आईडी को लिंक करने की डेडलाइन आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे काम
March 22, 2023- 7:57 PM
द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
March 22, 2023- 7:40 PM