Thursday , September 11 2025
Breaking News

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांगी अजित डोभाल के बेटे से माफी, जानिये क्या है मामला

Share this

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से शनिवार को एक मानहानि के मामले में माफी मांगी है. माफी मांगते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने विवेक डोभाल के खिलाफ चुनाव की घड़ी में बयान दिया था जिसे बाद में मैंने देखा. बता दें कि विवेक डोभाल ने जयराम रमेश और कारवां मैगजीन के खिलाफ मानहानि के बयान और लेख के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने पिछले साल द कारवां पत्रिका में केमैन आईलैंड में स्थित हेज फंड कंपनी को लेकर हुए बड़े खुलासे किये थे. इस खुलासे में उन्होंने विवेक डोभाल की कंपनी का नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने का कनेक्शन जोड़ते हुए कही आरोप लागाये थे. जिसपर डोभाल ने कांग्रेस नेता पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.

पत्रिका में जयराम रमेश ने अपने लेख में आरोप लगाया था कि विवेक डोभाल केमैन आइलैंड्स में हेज फंड चलाते हैं जो कर चोरी करने का स्थापित स्वर्ग है. वहीं बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने कांग्रेस नेता का माफी नामा स्वीकार कर लिया है.

Share this
Translate »