Thursday , October 23 2025
Breaking News

फर्जी आईडी से बैंक खाते खोल विदेशों से लाखों का लेनदेन, यूपी एटीएस ने 14 को दबोचा

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेेस एटीएस ने रविवार को एक इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग फर्जी आईडी से सिम कार्ड खरीदकर और बैंक खाते खुलवाकर लाखों रुपये का लेनदेन कर रहे थे. एटीएस ने यूपी से 9 और दिल्ली से 5 गिरफ्तारियां की हैं.

बताया जा रहा है कि ये लोग फर्जी खाते खुलवाकर विदेशों से रुपये मंगवाते थे. एटीएस ने आरोपियों के पास से 300 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. मामले में दो विदेशियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

बता दें कि एटीएस ने मुरादाबाद, अमरोहा और संभल में छापेमारी कर उन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने फर्जी कागजात पर सिमकार्ड बेचे थे. अब एटीएस उन खातों को पता लगाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए है, जहां से खातों का संचालन किया जा रहा था और पैसे निकाले जा रहे थे. एटीएस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसे कहां से जमा हो रहे थे, किस मशीन से निकाले जा रहे थे और इन पैसों का इस्तेमाल कहां हो रहा था?

Share this
Translate »