- न सिर्फ लात-घूंसे बरसाये बल्कि उसे डंडों से भी पीटा
- इस दौरान उसे बचाने के लिए तो कोई आगे नही आया
- लेकिन भीड़ उसके साथ सेल्फी जरूर लेती रही
नई दिल्ली। हमारा समाज जितना अजीब है उतना ही दिल से बेहद गरीब है क्योंकि अब तो हालात यह है कि मामला कैसा भी हो और चाहे कितना ही गम्भीर हो लोग बस सेल्फी लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। ऐसा ही इंसानियरत को शर्मसार करने वाला एक मामला केरल में उस वक्त देखने में आया जब चावल चोरी के आरोप में एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यहां पर हद तो यह है कि इस दौरान उसे बचाने के लिए तो कोई आगे नही आया लेकिन भीड़ उसके साथ सेल्फी जरूर लेती रही।
मिली जानकारी मुताबिक केरल के पलक्कड़ जिले में एक आदिवासी व्यक्ति को एक किलो चावल चुराने के मामले में भीड़ ने उसे बंधक बनाकर उसे मारना शुरु कर दिया। भीड़ ने ए.मधु नामक उस युवक को रस्सियों से बांध उस पर न सिर्फ लात-घूंसे बरसाये बल्कि उसे डंडों से भी पीटा। बेहद शर्म और दुख की बात यह है कि इस दौरान उसे बचाने तो कोई नही आया बल्कि तमाम भीड़ इस दौरान उसके साथ सेल्फी लेती रही जैसे कि उसने कोई बहुत अच्छा और बड़ा काम किया हो। बाद में घटना की सूचना मिलने पर आगली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में करीब 15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और धाराएं जोड़ी जाएंगी।