नोएडा. दिल्ली हो या नोएडा कोरोना काल में एम्बुलेंस वालों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है. जहां कोरोना पीड़ित परिवार से एम्बुलेंस चालक ने 42 हजार रुपये ले लिए.
नोएडा सेक्टर-50 के रहने वाले असित कोरोना से पीड़ित थे. ऑक्सीजन लेवल भी कम होने लगा. छोटे भाई ने प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों को फोन किया. एक एम्बुलेंस आ गई, लेकिन उसने 44 हजार रुपये मांगे. असित का भाई एम्बुलेंस वाले को पेमेंट करने लगा तो उसने एक बार कहा कि आप सिर्फ 25 किमी के 44 हजार रुपये ले रहे हो. इस पर चालक बोला आप कह रहे हो तो 2 हजार रुपये कम कर देता हूं, लेकिन 42 हजार रुपये से एक पैसा कम नहीं लूंगा. इस पर एम्बुलेंस चालक को 42 हजार रुपये का पेमेंट कर दिया गया. इसके बाद असित के भाई ने नोएडा पुलिस से इस मामले की शिकायत कर दी.
जब असित के भाई की शिकायत नोएडा पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने एम्बुलेंस के नंबर के आधार पर चालक को तलाश लिया. जब उससे 25 किमी के 42 हजार रुपये लेने की बात पूछी तो पुलिस को देखते ही बोला कि गलती हो गई. पुलिस ने चालक को समझाया तो उसने पेमेंट वापस करने की बात मान ली.