नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बुधवार को सिर्फ तीन घंटे के दौरान ही करीब 80 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया. शुरुआत में कोविन वेबसाइट में दिक्कत आने के बाद शाम करीब चार बजे कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है.
इसके बाद कुल 79 लाख 65 हजार 720 लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. गौरतलब है कि 18 साल के ऊपर से भी लोग 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हंै. इसके लिए आज यानी 28 मई से कोविन और अन्य ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन का आज पहला दिन है.