नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने गुरुवार को राज्यसभा में जो दुर्व्यवहार किया था उसके लिए उन्हें मानसून सत्र के बाकी दिनों के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. शांतनु सेन ने गुरुवार को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से पेगासस मामले की स्टेटमेंट का कागज छीना था और उसे फाड़ के उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिया था.
बता दें कि शांतनु सेन ने राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन लिया था और उसके टुकड़े कर उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिए थे. घटना के समय वैष्णव उच्च सदन में पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों और इस मामले में विपक्ष के आरोपों पर बयान दे रहे थे.
पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए एक केंद्रीय मंत्री ने कहा था, हम राज्यसभा के सभापति से संपर्क कर विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका व्यवहार संसदीय मर्यादा के लिए नुकसानदेह है.