मुंबई. बिजनेसमैन राज कुंद्रा केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक और कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने राज कुंद्रा के ऑफिस में दोबारा छानबीन की जिसके बाद उन्हें एक गुप्त अलमारी मिली है.
पुलिस ने बताया कि पोर्नोग्राफी केस में मुंबई के अंधेरी में स्थित राज कुंद्रा के वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस में छापेमारी की गई. इस दौरान एक छिपी हुई अलमारी मिली.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, अलमारी से कई फाइलें बरामद की गई हैं जिनमें क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी अहम जानकारियां हैं.
दोबारा हुई छापेमारी
इससे पहले 19 जुलाई को भी राज कुंद्रा के इस ऑफिस पर छापेमारी हुई थी लेकिन क्राइम ब्रांच को इस गुप्त अलमारी के बारे में पता नहीं चला था. शनिवार को दोबारा छानबीन की गई तो यह अलमारी हाथ लगी.