Sunday , April 21 2024
Breaking News

इंडिया की कमलप्रीत डिस्कस थ्रो में मेडल नहीं जीत सकीं, फाइनल में छठे स्थान पर रहीं

Share this

टोक्यो. टोक्यो ओलिंपिक के 11वें दिन डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर मेडल नहीं जीत सकीं. फाइनल में 6 राउंड के बाद उनका बेस्ट स्कोर 63.70 का रहा और वह छठे स्थान पर रहीं.

कमलप्रीत ने 5 में से 2 राउंड में फाउल थ्रो किया. पहले राउंड में उन्होंने 61.62 मीटर और तीसरे राउंड में 63.70 मीटर दूर चक्का फेंका. पांचवें राउंड में कमलप्रीत ने 61.37 मीटर दूर चक्का फेंका. विमेंस डिस्कस थ्रो में अमेरिका की ऑलमैन वैलेरी 68.98 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता.

जर्मनी की क्रिस्टीन पुडेंज 66.86 मीटर चक्का फेंककर दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं क्यूबा की याएमे पेरेज ने 65.72 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में पहले 3 अटैम्प्ट के बाद बॉटम-4 एथलीट को बाहर कर दिया जाता है. इसके बाद बाकी बचे 8 एथलीट 3 और अटैम्प्ट करते हैं. हर एथलीट के 6 अटैम्प्ट में जो बेस्ट होगा, उसी को काउंट किया जाता. इसी के आधार पर मेडल तय किए गए.

घुड़सवारी में जगीं भारत की उम्मीदें

घुड़सवारी में भारत की उम्मीदें जग गई हैं. फवाद मिर्जा जंपिंग इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए. वह क्वालिफिकेशन राउंड में 25वें स्थान पर रहे.

Share this
Translate »