Wednesday , April 24 2024
Breaking News

भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी होंगे 15 अगस्त पर खास मेहमान, पीएम मोदी करेंगे लाल किले पर आमंत्रित

Share this

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारतीय ओलंपिक दलको विशेष अतिथि के रूप में 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस अवसर पर लाल किले पर आमंत्रित करेंगे. भारतीय ओलंपिक दल को पीएम विशिष्ट अतिथि के तौर पर निमंत्रण देंगे. पीएम उस समय सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे. भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग ले रहा है जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल है. बता दें भारतीय ओलंपिक दल में पीवी सिंधु, मनु भाकर, एमसी मैरी कॉम, मीराबाई चानू, विनेश फोगाट, दीपिका कुमार शामिल हैं.

इससे पहले मोदी ने ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम संदेश दिया था. पीएम ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा जोश-जुनून तब आता है जब सही टैलेंट को प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने कहा- हमारे खिलाड़ी हर खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस ओलंपिक में नए भारत का बुलंद आत्मविश्वास हर खेल में दिख रहा है. हमारे खिलाड़ी अपने से बेहतर खिलाड़ियों और टीमों को चुनौती दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा था, भारतीय खिलाड़ियों का जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है. ये आत्मविश्वास तब आता है जब सही टैलेंट की पहचान होती है, उसको प्रोत्साहन मिलता है. ये आत्मविश्वास तब आता है जब व्यवस्थाएं बदलती हैं, पारदर्शी होती हैं. ये नया आत्मविश्वास न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है.

Share this
Translate »