टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है. हालांकि वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी.
मुकाबले के दूसरे हाफ में भारतीय पहलवान पर विरोधी ने जोरदार बढ़त बनाई और आखिरी मिनट में स्कोर 4-7 पर आ गया. आखिर के मिनट में रवि ने काफी जोर लगाया लेकिन जवुर ने कोई भी मौका नहीं दिया. फाइनल मुकाबले में रवि को आरओसी के पहलवान ने 7-4 से हराया. रवि के रजत से भारत के खाते में 5वां पदक आ चुका है.
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चार करोड़ रुपये पुरस्कार के रूप में देने का ऐलान किया है.