चेन्नई. आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी चेन्नई एयरपोर्ट से की गई है जिसके बाद टीम कार्ति को लेकर चेन्नई से दिल्ली रवाना हो चुकी है. गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने तर्क दिया है कि कार्ति मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ पिछले साल मई में केस दर्ज किया था. आरोप था कि आईएनएक्स मीडिया में 2007 में 300 करोड़ के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड में धांधली हुई थी. इस दौरान पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे.
बता दें कि कार्ति आज ही लंदन से वापस भारत लौटे हैं और उन्हें भारत लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया. 1 मार्च को ईडी ने उन्हें अपने समक्ष पेश होना का समन जारी किया है, जिसके चलते मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के तहत उन्हें आज भारत लौटना था.