Thursday , April 25 2024
Breaking News

पांच सितारा होटलों से अब, जल्द ही हटेगें बाथटब

Share this
  • सभी पांच सितारा होटलों में केवी शॉवर बाथ की सुविधा होगी
  • होटलों से जल्द ही आपको बाथटब गायब मिलेंगे
  • होटलो में बाथटब पर यह बदलाव ग्लोबल ट्रेंड को देख
  • बाथ टब में स्नान से करीब 370 लीटर पानी का नुकसान

नयी दिल्ली। अब भारत के सभी पांच सितारा होटलों में केवी शॉवर बाथ की सुविधा होगी और पांच सितारा होटलों से जल्द ही आपको बाथटब गायब मिलेंगे। दरअसल, यह निर्णय श्रीदेवी की बाथरुम में हुई मौत के कारण नहीं लिया जा रहा है बल्कि यह निर्णय पहले से तय कर लिया गया था। दरअसल यह बदलाव ग्लोबल ट्रेंड को देखते हुए हो रहा है।

गौरतलब है कि बाथटब को पांच- सितारा होटलों में आमतौर पर अनिवार्य सुविधा से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन भारत के होटलो में बाथटब पर यह बदलाव ग्लोबल ट्रेंड को देखते हुए हो रहा है। बाथटब हटने से जल संरक्षण भी होगा। आंकडे के मुताबिक बाथ टब में एक व्यक्ति के स्नान से करीब 370 लीटर पानी का नुकसान होता है, वहीं शॉवर बॉथ से सिर्फ 70 लीटर में ही काम चल जाता है।होटल कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि बाथ टब हटने से बाथरूम में काफी जगह बचेगी. इससे बाथरूम को और आधुनिक बनाया जा सकेगा।

जानकारी के  मुताबिक, ताज, ओबेराय, आइटीसी से लेकर फाइव-स्टार होटल के सभी बड़े ग्रुप अपने होटलों में बाथटब की सुविधा की समीक्षा कर रहे हैं। इस पहल को उन बातों से प्रेरित माना जा रहा है जिनमें अब फाइव स्टार होटलों में बाथटब होना अनिवार्य नहीं माना जा रहा है। शॉवर सुविधा का रुझान मोटे तौर पर बेंगलुरु के नोवेटेल, मुंबई के ताज, विवांता आदि में देखा जा रहा है। हालांकि जयपुर के फेयरमोंट और केरला के ताज कुमारकम जैसे लग्जरी जगहों पर बाथटब की सुविधा मिलती रहेगी।

वहीं इस सलिसिले में नोवोटेल, सोफिटेल और इबिस जैसे ब्रांड संचालित करने वाले एक्कोर होटल के भारत में वाइस प्रेसीडेंट शिव कश्यप ने कहा कि बाथटब को बाहर करने का निर्णय कई चीजों के मद्दनेजर लिया जा रहा है। बाथटब होटल ब्रांड और मेहमानों की रुचि पर ही उपलब्ध होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की होटल इंडस्ट्री में यह बदलाव ग्लोबल ट्रेंड को दशातज़ है।

जबकि अच्छी बात यह है कि मैरियट और हिल्टन जैसे होटलों ने बाथटब जैसी सुविधाएं बंद कर दी हैं। ओबेराय ग्रुप के मुताबिक उसके होटलों मे दस प्रतिशत से भी कम में बाथटप का उपयोग होता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ओबेराय ग्रुप की एक प्रवक्ता ने कहा-भविष्य में हम बाथटप की उपयोगिता का नए सिरे से मूल्यांकन कर रहे हैं।अब होटलों में बाथटब खत्म कर बाथरूम को नए सिरे से डिजाइन करने की तैयारी चल रही है। होटल में मालिश, रंगीन रोशनी आदि की व्यवस्था हो रही है।

Share this
Translate »