Sunday , April 21 2024
Breaking News

सीबीएसई कम मार्क्स आने की शिकायत करेगा दूर, नंबर जोड़ने के फूल प्रूफ सिस्टम के लिए लाएगा पॉलिसी

Share this

नई दिल्ली. सीबीएसई जल्द ही दसवीं और बारहवीं के मार्क्स की गणना करने से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए नई पॉलिसी बना रहा है. इस बार कई स्टूडेंट्स ने मार्क्स के कंप्यूटेशन को लेकर शिकायत की है. इन स्टूडेंट्स ने अपने मार्क्स पर असंतोष जताया है. बोर्ड ने कहा है इन शिकायतों को दूर करने के लिए वह अपनी नई पॉलिसी वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर देगा.

सीबीएसई ने कहा है कि उसे नंबर जोड़ने में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही हैं. स्टूडेंट्स ने इस संबंध में अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं. उनका कहना है कि कंप्यूटेशन प्रणाली में गड़बड़ी की वजह से उनके नंबर कम हुए है. इसिलए सीबीएसई इस संबंध में एक पॉलिसी तय कर रहा है. यह पॉलिसी जल्द ही सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

सीबीएसई के नोटिफिकेशन में कहा गया है जो स्कूल इस संबंध में ज्ञापन देना या बोर्ड से संपर्क करना चाहते हैं वे वेबसाइट पर नई पॉलिसी अपलोड होने पर ऐसा कर सकते हैं. वे नई पॉलिसी में मौजूद निर्देशों के मुताबिक कदम उठा सकते हैं. इस पॉलिसी से पहले भेजा गया कोई ज्ञापन मान्य नहीं होगा. नई पॉलिसी के बाद ही किसी भी तरह के ज्ञापन मंजूर किए जाएंगे.

Share this
Translate »