प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, हिंदी दिवस पर मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश की अदालत और अन्य अदालतों ने हिंदी में मुकदमों की सुनवाई की. इस दौरान दलीलें हिंदी में दी गईं और निर्णय भी हिंदी में पारित हुए.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक सितंबर को न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने गोहत्या के एक मामले में आरोपित व्यक्ति की जमानत याचिका खारिज करते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने का सुझाव दिया था. न्यायमूर्ति शेखर यादव ने यह निर्णय हिंदी में ही दिया था.