लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने बुधवार को कहा कि इंडस्ट्री डिपार्टमेंट 2017 से पहले चर्चा में नहीं होता था ना सरकार के लिए न समाचार में रहा करता था। सरकार बनाने के बाद योगी सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट कराने का काम किया जिसकी वजह से यूपी में निवेश आने का रास्ता खुला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूरी तरह से बनकर तैयार है। पीएम का समय मिलते ही इसका उद्घाटन कर दिया जायेगा।
उद्योग मंत्री ने लोक भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं। कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी और सरकार की प्राथमिकताएं सभी क्षेत्रों के लिए थे। विशेषकर औद्योगिक विकास के क्षेत्र में हमारे सामने चैलेंज था कि उत्तर प्रदेश एक विशेष क्षेत्र बने एक उद्योगपति ने कहा था मैंने कसम खाई है कि उत्तर प्रदेश में नहीं आऊंगा।
उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले सोचा कि कौन सी ऐसी पॉलिसी बनाई जाए जिससे इंडस्ट्रीज हमारी तरफ आकर्षित हो। इसके लिए हमने सभी राज्यों की पॉलिसी का अध्ययन किया और फिर जिनमें सुधार और बदलाव की आवश्यकता थी और ऐसे लोगों के साथ कई बार मीटिंग भी करी तब जाकर हमने नई पॉलिसी बनाई।
मंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर सम्मिट के लिए हमने कई राज्यों में रोड शो किए लोगों को आकर्षित करने के लिए बहुत प्रयास किए ने एक बड़े इंडस्ट्रीज के घर पर जाकर अपने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब है कि यूपी सरकार के मंत्री अपनी टीम के साथ मेरे घर पर है इसका मतलब अब बदलाव है और यह हमारी शुरुआत रही।
कहा कि बड़े प्लॉट रियल इस्टेट के लिए एलाट होते थे। अब हम और योगी के लिए जमीन व्यवस्था कर रहे हैं। आज हमारे पास 10 प्लॉट है तो उस पर 100 लोग एप्लीकेंट्स हम तमाम जिसमें 25 परसेंट कि छूट दी। हमने ई-बिडिंग कर बोली लगाकर प्लाट बेचे 43% एमओयू साइन हुए थे उस पर काम हो गया है।
यूपी के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमने मेडिकल डिवाइस पार्क जेवर एयरपोर्ट के आस इसकी शुरुआत होगी केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूरी तरह बनकर तैयार है जिस दिन केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री ने समय दिया उसे भी शुरू कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के नाते देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे का नेटवर्क किसी राज्य में नहीं है। यूपीसीडा एक समय में बदनाम सा डिपार्टमेंट था लेकिन आज हमें कहते हो तो चलना होता होती है कि हमने शुरुआत बदलाव किया है आवश्यकता अनुसार इसमें अन्य पॉलिसी बदली गई है।