मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी ने टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के साथ कम से कम 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाले वेल्थ क्लब में अपनी जगह बना ली है.
इतनी है अंबानी की संपत्ति
अंबानी इस सूची में 11वें स्थान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब उनकी नेटवर्थ बढ़कर 100.1 अरब डॉलर हो गई है.
शुक्रवार को रिलायंस के शेयर में आई बढ़त
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शेयर 98.70 अंकों यानी 3.84 फीसदी के उछाल के साथ 2670.85 पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) 16,93,170.17 करोड़ रुपए हो गया है. एनएसई पर यह 96.80 अंकों यानी 3.76 फीसदी के उछाल के साथ 2,669.20 पर बंद हुआ. अगले हफ्ते रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 17 लाख करोड़ रुपए का स्तर छू सकता है.
हाल ही में फोर्ब्स ने भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की थी. 2021 में रिलायंस एंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल भारत के सबसे रईस शख्स बने रहे. साल 2008 से वे इस मुकाम पर हैं.