लखनऊ. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिलने के बाद अब सरसों के तेल में भी गिरावट आई है. यूपी में सरसों का तेल 5 से 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है. खाने के तेल के दाम में कमी के बाद आम आदमी को राहत मिली है.
बरेली के थोक बाजार में सरसों का तेल 168 रुपये लीटर है यानी प्रत्येक टीन में 50 से 60 रुपये की गिरावट आई है. जबकि रिटेल में तेल 175 से 180 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सबसे बड़ी थोक मंडी शहामतगंज में व्यापारी आलोक ने बताया कि कल ही सरसों के तेल के प्रति टीन में 50 से 60 रुपये की कमी आई है. आने वाले समय मे और भी गिरावट आ सकती है
वहीं तेल खरीदने आये लोगों का कहना है कि सरसों का तेल अभी भी काफी ज्यादा महंगा है. सरसों का तेल अभी और सस्ता होना चाहिए. लोगों का कहना है कि सरसों के तेल के अलावा और खाने की चीजों में भी कमी आनी चाहिए.
बता दें कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वैट में कटौती की है. टैक्स की दरों में कमी करने से पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं.