Tuesday , April 23 2024
Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: फोर्ब्स की सूची में भारत की आठ महिलाओं का नाम दर्ज

Share this

नई दिल्ली. महिला दिवस पर भारतीय महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. फोर्ब्स की वार्षिक अरबपतियों की सूची में इस वर्ष भारत की आठ महिलाओं ने अपना नाम दर्ज कराया है. फोर्ब्स 2018 वर्ल्ड बिलेनायर्स की लिस्ट में कुल 256 महिलाएं हैं. यह अब तक उच्च स्तर है और संयुक्त रूप से उनकी कुल संपत्ति 1000 अरब डॉलर है, जो कि पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है.

सूची में शुमार भारतीय महिलाओं में सबसे ऊपर सावित्री जिंदल और उनका परिवार है. उनकी कुल संपत्ति 8.8 अरब डॉलर है. सूची में उनका स्थान 176 वां है. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. बायोकॉन की मुखिया किरन मजूमदार शॉ दूसरी सबसे धनी भारतीय महिला हैं. वह देश की खुद से बनने वाली (सेल्फ मेड) सबसे अमीर महिला हैं. 3.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ उन्हें 629 वें पायदान पर रखा गया है.

अन्य भारतीय महिलाओं में स्मिता कृष्णा- गोदरेज (822 वें, 2.9 अरब डॉलर), यूएसवी इंडिया की प्रमुख लीना तिवारी (1,020 वें2.4 अरब डॉलर), हैवेल्स समूह के माता-पुत्र विनोद और अनिल राय गुप्ता (1,103 वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर) शामिल हैं.

थर्मेक्स की अनु आगा छठवीं सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. उन्हें 1.4 अरब डॉलर के साथ 1,650 वें पायदान पर रखा गया है. शीला फोम की संस्थापक शीला गौतम को 1,999 वें स्थान (संपत्ति1.1 अरब) पर जबकि मधु कपूर को भी 1.1 अरब डॉलर के साथ 1,999 वें स्थान पर रखा गया है. विश्वस्तर पर एलस वाल्टन 46 अरब डालर की सम्पत्ति के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं.

Share this
Translate »