नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों ने सरकारों को अब चिंता में डाल दिया है. कल महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं. दोनों ने दुबई की यात्रा की थी. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा एक शख्स भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है. देश में अब तक ओमिक्रोन से 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,784 नए मामले सामने आए. 7,995 लोग कोरोना से ठीक हुए और 252 मौतें हुई. देश में एक्टिव केस की संख्या 88,993 हो गई. जिसके बाद कुल 3,41,38,763 लोग रिकवर हो गए. वहीं मरने वालों की संख्या 4,75,888 हो गई. वहीं देश में कल कोरोना वायरस के 7 हजार 774 नए केस सामने आए थे. वहीं, 306 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के 33 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,03,644 हो गई है. इनमें से 4,75,888 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 88,993 रह गई है.