मथुरा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 6 जन विश्वास यात्राओं की शुरुआत की. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से ब्रज क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने अखिलेश यादव के अनुपयोगी वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जो आतंकियों और दंगाइयों के सरपरस्त हैं उनके लिए मैं अनुपयोगी हूं.
मथुरा में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जनता के मन में पहले से हमारे लिए विश्वास है. हमारी केंद्र और राज्य की सरकारों ने जन सरोकार का जो काम किये हैं उनको बताने हम जनता के बीच जा रहे हैं. हमने जो कहा वो किया अब उसके लिए फिर से जनता के बीच हैं.
योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा चल रही थी. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा मेरा मथुरा से चुनाव लड़ने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन मेरे मन मे मथुरा के लिए बहुत श्रद्धा है. मैं यहां 19वीं बार आ रहा हूं. बृज तीर्थ विकास परिषद का गठन हमने किया है. जिस स्वरूप का ये पावन धाम हक़दार है वो इसको ज़रूर मिलेगा.