Saturday , April 20 2024
Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- आतंकियों की हिमायती है सपा, हमारी प्राथमिकता बहन-बेटियां और किसान

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर शुरू हो गया है. इस दौरान नेताओं की बयानबाजी सियासी पारा बढ़ा रही है. इस बीच यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनते ही हमने तीन काम किए, जिसमें अवैध बूचड़खाने बंद करना, बेटियों की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाना और किसानों का कर्ज माफ करना शामिल था. साथ ही कहा कि जब वर्ष 2012 में सपा सरकार बनी तो सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए थे.

इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि जो लोग फ्री में ‘बिजली’ देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा था. उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था. जब बिजली ही नहीं देनी, तो फ्री क्या देंगे? इससे पहले उन्होंने शनिवार को कहा था कि 10 मार्च को सपा शर्मनाक पराजय के लिए एक बार फिर तैयार रहे. यही नहीं, इससे पहले योगी कई बार सपा को माफियाओं और आतंकियों की हिमायती बता चुके हैं.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में शनिवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपराधियों को अपना प्रत्याशी घोषित कर विनाश की सूची जारी की है. इसके साथ उन्होंने कहा, वह कैराना के जरिये यहां कश्मीर बनाने का सपना देख रहे थे. ऐसे तत्वों को हमने कहा है- कश्मीर अब स्वर्ग बन रहा है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

दरअसल शनिवार को अमित शाह शामली जिले के कैराना में थे जहां भाजपा के अनुसार समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हिन्दुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. शाह ने कुछ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया और दंगाइयों को पहले संरक्षण मिलता था लेकिन अब वह कानून के शिंकजे में हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए इरादा सही होना जरूरी है और यह केवल भाजपा के पास है.

Share this
Translate »