Thursday , April 25 2024
Breaking News

एसपी ने आठ उम्मीदवारों का किया ऐलान, तीन प्रत्याशी भी बदले; अभी तक नहीं सुलझा अपना दल से सीटों का विवाद

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आठ और प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं पार्टी ने तीन प्रत्याशियों को भी बदला है. एसपी ने प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट से अपना दल से सपा में शामिल हुए विधायक आरके वर्मा समेत आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जबकि अयोध्या की बीकापुर सीट से आनंद सेन, रुदौली से अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से सौरभ सिंह और गोंडा की गौरा सीट से संजय सविता ‘विद्यार्थी’ को टिकट दिया है. वहीं नंदिता शुक्ला को गोंडा की मेहनोन सीट से और रामभजन चौबे को तरबगंज से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि रमेश गौतम को पार्टी ने मनकापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

फिलहाल पार्टी ने बहराइच की कैसरगंज सीट से आनंद यादव को टिकट दिया है और इस सीट पर पहले मसूद आलम खान को उम्मीदवार घोषित किया गया था. लेकिन अब उनका टिकट काट दिया गया है. जबकि पार्टी ने मारिया शाह को बहराइच की मटेरा सीट से टिकट दिया गया है. मारिया शाह यासिर शाह की पत्नी हैं और विधायक यासिर शाह इस बार बहराइच सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर पहले मटेरा सीट पर हाजी मोहम्मद रमजान को उम्मीदवार बनाया गया था और उन्होंने लड़ने से इनकार कर दिया, हाजी श्रावस्ती से टिकट मांग रहे थे. लेकिन एसपी ने वहां से पहले ही बीएसपी से आए असलम रैनी को टिकट दे दिया है.

असल में राज्य में समाजवादी कई दलों से मिलकर चुनाव लड़ रही है और इसी बीच पार्टी की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) से विवाद की खबरें आ रही हैं. पिछले दिनों ही अपना दल (कमेरावादी) ने अपने कोटे की सीटों को लौटाने का ऐलान किया था. वहीं शनिवार शाम को सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही और इसके बाद अपना दल (कमेरावादी) ने अन्य विकल्पों पर भी विचार करना शुरू कर दिया है. हालांकि अपना दल (कमेरावादी) ने कहा कि सीटों पर अंतिम फैसला एसपी प्रमुख अखिलेश यादव लेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपना दल (कमेरावादी) के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता गगन प्रकाश यादव ने बताया है कि शनिवार शाम एसपी की ओर से वार्ता के लिए अधिकृत एमएलसी ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर उदयवीर सिंह और अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन के बीच वार्ता हुई थी. इस बैठक में एसपी नेत सीट बंटवारे को लेकर पहले की बातचीत से पीछे हट गए. दरअसल दो दिन पहले एसपी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में प्रयागराज (पश्चिम) से प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही दोनों दलों में विवाद शुरू हो गया है और अपना दल (कमेरावादी) ने इस पर आपत्ति जताते हुए अपने कोटे की सभी सीटें वापस करने का ऐलान किया था.

Share this
Translate »