Tuesday , April 23 2024
Breaking News

तमाम वादों और दावों के साथ जनहितकारी सपा का घोषणा पत्र जारी

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन-पत्र नाम दिया है. अखिलेश यादव ने सपा के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी ती फसलों पर एमएसपी तय होगा. गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिनों में कर दिया जाएगा. 4 साल में सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा. किसानों को डीएपी खाद की 2 बोरी और यूरिया की 5 बोरी मुफ्त दी जाएगी. इतना ही नहीं, सपा के घोषणा पत्र में बाइक चालकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल, ऑटो चालकों को हर महीने तीन लीटर पेट्रोल या 6 किलो सीएनजी मुफ्त देने का वादा किया है.

समाजवादी पार्टी के वचन पत्र  की खास बातें

कृषि किसानों के लिए क्या

1. सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान किया जाएगा.

2. सभी किसानों को चार साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा

3. 2 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को दो बोरी डीएपी और पांच बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी.

4. सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन और बीमा-पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.

महंगाई पर वार

1. सभी बीपीएल परिवारों को हर साल 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त.

2. दोपहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा वालों को तीन लीटर पेट्रोल या 6 किलो सीएनजी मुफ्त दी जाएगी.

महिला सशक्तिकरण

1. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

2. वुमेन पावर लाइन 1090 को दोबारा मजबूत किया जाएगा और इसके अंतर्गत ईमेल और व्हाट्सऐप से एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था की जाएगी

3. लड़कियों की शिक्षा को केजी से पीजी तक मुफ्त किया जाएगा. 12वीं पास करने पर लड़कियों को 360000 की राशि दी जाएगी.

सामाजिक न्याय

1.समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा. इसके अंतर्गत जरूरतमंत महिलाओं और बीपीएल परिवारों को हर साल 18000 रुपए पेंशन दिया जाएगा. इस योजना का लाभ 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा.

2. समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर को स्थापित किया जाएगा.

कानून-व्यवस्था

1. सभी गांवों और कस्बों में एक साल के भीतर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन सर्विलांस व्यवस्था.

शिक्षा

1. हर जिले में मॉडल स्कूल की स्थापना और यूनिवर्सिटी में सीटों को दोगुना किया जाएगा.

2. 12वीं पाल सभी छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा.

Share this
Translate »