दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये मामलों में 30 प्रतिशत का उछाल देखा गया है और यह चार महीनों के बाद एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 17,336 नये मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही में सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 हो गई है, यह 19 फरवरी के बाद से दैनिक कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल है. इसके साथ ही 13 मरीजों की मौतों के साथ ही कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 5,24,954 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में 13,029 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद 4,27,49,056 मरीज अब तक कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
फिलहाल देश में मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमश: 1.21 प्रतिशत और 98.59 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 4.32 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.07 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 4,01,649 परीक्षण किए गए. भारत ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 196.77 करोड़ खुराक दी है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,218 नए केस सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 79,50,240 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 1,47,893 हो गई है. राज्य की राजधानी मुंबई में 2,479 नये केस आये हैं.
वहीं पिछले दिन की तुलना में दैनिक मामलों में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मुंबई में 13,614 सहित सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24,867 हो गई, इसके बाद पड़ोसी ठाणे में 5,488 मामले और पुणे जिलों में 2,443 मामले सामने आए.