Saturday , January 10 2026
Breaking News

पीएम मोदी मोरबी जाएंगे, अजंता ओरेवा कंपनी के 9 कर्मचारी हिरासत में

Share this

अहमदाबाद. गुजरात के मोरबी में केबल पुल हादसा मामले में पुलिस ने अजंता ओरेवा कंपनी के 9 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. यही कंपनी पुल का रख-रखाव कर रही थी. हादसा सामने आने के बाद पुलिस ने आपराधिक केस दर्ज कर लिया था और अब आरोपियों की धरपकड़ भी शुरू हो गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे और घटनास्थल का दौरा करेंगे.

इस बीच, मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पीड़ित भी सामने आने लगे हैं. हादसे में कई परिवार पूरी तरह तबाह हो गए हैं. किसी शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों को खो दिया है तो कहीं परिवार में सिर्फ महिला रह गई है. मोरबी जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. कुछ लोगों की हालत गंभीर है. वहीं अधिकांश को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. 

Share this
Translate »