Thursday , April 25 2024
Breaking News

अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे

Share this

नई दिल्ली. उत्तराखंड स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट इस साल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 18 अप्रैल को दोपहर 12.15 श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. यमुनोत्री मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष जगमोहन उनियाल ने बताया कि धाम के कपाट 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर, 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का मुहूर्त यमुना जयंती के मौके पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा निकाला गया है. अक्षय तृतीया पर ही खुलने वाले गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर बाद 1 बजकर, 15 मिनट पर खुलेंगे. गौरतलब है की इन सभी धर्म स्थलों के कपाट अक्टूबर माह में बंद हुए थे.

चैत्र नवरात्र आरंभ होने के अवसर पर 16 मार्च को निकाला गया था. गढ़वाल हिमालय के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य मंदिरों, बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि और समय भी निश्चित हो चुका है. बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, वहीं केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खोले जायेंगे.

Share this
Translate »