नई दिल्ली! राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बिलियर्ड्स के खिलाड़ी पंकज आडवाणी को राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया.
पद्म अवार्ड समारोह मजेस्टिक दरबार हॉल में आयोजित किया गया जिसमें उप-राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. महेंद्र सिंह धोनी सेना की ड्रेस में पद्मभूषण सम्मान लेने पहुंचे थे. आपको बता दें धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित हैं. धोनी को यह सम्मान उसी दिन दिया गया जिस दिन उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताया था.
भारत ने 28 साल बाद वह वर्ल्ड कप हासिल किया था. माही ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में नुवान कुलासेकारा की बॉल पर ज़ोरदार छक्का लगाकर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप दिलाया था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेता मनोज जोशी को भी पद्म श्री से सम्मानित किया