इस्लामाबाद। अपनी नापाक हरकतों से बाज न आने वाला पाकिस्तान एक बार फिर अपना घटियापन दिखाने से बाज नही आया। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सजा पर शर्मनाक बयान दिया है। पाकिस्तान के समाचार चैनल जिओ न्यूज को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि सलमान खान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं इसलिए उन्हें सजा सुनाई गई है।
बीबीसी न्यूज के मुताबिक आसिफ ने कहा कि अगर सलमान का धर्म भारत की सत्तारुढ़ पार्टी वाला होता तो शायद उनको यह सजा नहीं मिलती और उनके साथ उदार रुख अपनाया जाता। आपको बता दें कि ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का मामला दर्ज किया गया था। साथ ही इस केस में सलमान को उकसाने के लिए सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे का नाम भी शामिल था। हाल ही में आए फैसले से बाकी सभी आरोपी तो बरी हो गए लेकिन सलमान खान को पांच साल की जेल और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई है।