पटना! बिहार सरकार ने गुरुवार को आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा कटौती का फैसला वापस ले लिया है. इस फैसले के बाद अब राबड़ी देवी के आवास पर फिर से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पूर्व के आदेश के तहत राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 32 पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया था.
वहीं इस फैसले पर राबड़ी के बेटे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर पलटवार किया है. राबड़ी देवी के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार पलटू राम हैं. एक बार फिर वह अपने निर्णय से पलट गए. नीतीश कुमार को पहले यह साफ करना चाहिए कि जब गृह विभाग उनके ही पास है तो सुरक्षा वापस लेने का इससे पहले आदेश किसने जारी किया था?
गौरतलब है कि राबड़ी देवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि रात में 9 बजे के करीब मेरे आवास की सुरक्षा हटा दी गई. आखिर सरकार क्या कर रही है? क्या मुझे और मेरे परिवार की हत्या करने की साजिश रची जा रही है.