चंडीगढ़! हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर गठबंधन किया है. दोनों दल 19 साल बाद साथ आए हैं. हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और बसपा नेता डॉक्टर मेघराज ने दोनों सियासी दलों के गठबंधन की घोषणा की. दोनों नेताओं ने कहा कि यह गठबंधन हरियाणा के हितों के मद्देनजर किया गया है.
हरियाणा में 14 साल से सत्ता से दूर इनेलो ने बसपा के साथ मिल अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए जुगलबंदी की है. इससे पहले 1998 में इनेलो और बसपा ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस समय बसपा को राज्य से एक लोकसभा सीट पर कामयाबी मिली थी. अंबाला लोकसभा सीट से बसपा के अमन नागरा ने जीत हासिल की थी. राज्य में बसपा अपनी उपस्थित विधानसभा चुनावों में लगातार दर्ज कराती रही है. 1991 में पहली बार बसपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह नारायणगढ़ से विधायक बने थे. इसके बाद लगभग हर विधानसभा चुनाव में बसपा का एक न एक विधायक बनता रहा है. वर्तमान में पृथला से टेकचंद शर्मा बसपा के विधायक हैं. हर बार सत्तारूढ़ दल को समर्थन बसपा विधायक देते रहे हैं.