मुंबई! अब आपको जल्द घर बैठे पेट्रोल-डीजल मिलेगा. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की तर्ज पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने भी डीजल की होम डिलीवरी शुरु कर दी है. शुरु में कंपनी सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही है. हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ मुंबई में शुरु की गई है.
एचपीसीएल के ग्राहकों के दरवाजे तक तेल की होम डिलिवरी एक मध्यम आकार के फ्यूल टैंकर की मदद से होगी, जिस पर डीजल डिस्पेंसर लगा होगा. यह ठीक वैसा होगा जैसा पेट्रोल पंप पर होता है. तेल कंपनी अभी यह सुविधा कुछ खास ग्राहकों को ही देगी, जो अधिक मात्रा में डीजल का इस्तेमाल करते हैं. मॉल, फैक्ट्री या अन्य कमर्शियल जगहों पर डीजल की सप्लाई की जाएगी जहां बड़े डीजल जेनरेटर या अन्य मशीनें लगी हैं. आम ग्राहकों को अभी घर पर डीजल मंगवाने की सुविधा नहीं मिलेगी.
कंपनी की इस सुविधा से उन ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो पेट्रोल पंप से बैरल में डीजल ले रहे थे. इस सुविधा से ग्राहकों के समय की बचत होगी. इसके अलावा अतिरिक्त लागत, ईंधन घाटे से बचने और अपने परिसर में डीजल के आराम से मिल जाने से उन्हें काफी फायदा पहुंचेगा.