फिरोजाबाद। दिल्ली-कानपुर रेलमार्ग पर आज सुबह एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते जहां हड़कम्प मच गया वहीं इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-कानपुर रेलमार्ग पर स्थित फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते यातायात तो प्रभावित हुआ ही साथ ही डाउन ट्रेक की कई ट्रेनों को रोक दिया गया।
वहीं इस बाबत रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार बेहद कम होने के कारण हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की काेई सूचना नहीं है। हालांकि अतिव्यस्त दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर हादसे के कारण रेल यातायात बाधित हुआ। टूंडला से राहत ट्रेन मौके पर पहुंची और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने से लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस समेत करीब एक दर्जन रेलगाडियाें का संचालन प्रभावित हुआ।