Tuesday , April 23 2024
Breaking News

CBSE Result 2018 : सीबीएसई ने जारी किए नतीजे, टॉप फोर में तीन बेटियां

Share this

नई दिल्ली । सीबीएसई बोर्ड ने10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।  बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं।  देशभर के कुल 4 छात्रों ने 499 अंक हासिल किए तथा इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। विद्यार्थी अपनी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी रिजल्ट चैक कर सकते है।

इस रिजल्ट में बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, गुड़गांव के प्रखर मित्तल, शांभली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्री लंक्ष्मीजी ने टॉप किया है। 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। तिरुवनंतपुरम में 99.60 प्रतिशत, चेन्नई में 97.37 प्रतिशत और अजमेर में 91.86 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। 11.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट आई है।

गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं और इनमें देश के चार बच्चे 499 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं 7 बच्चों ने 498 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन्हीं टॉपर्स में से एक देश में टॉप करने वाली रिमझिम अग्रवाल कोटद्वार गोविंदनगर की रहने वाली है। रिमझिम ने आरपी स्कूल नगीना बिजनौर से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी।

अपनी इस सफलता को लेकर रिमझिम काफी खुश है और इसका श्रेय वह अपने माता-पिता को देती हैं। रिमझिम के अनुसार जब कभी थोड़ी भी परेशानी होती थी तो माता-पिता ने हमेशा मोटीवेट किया। रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने ट्यूशन का सहारा न लेकर सेल्फ स्टडी की है। साथ ही पढ़ाई में पिता नीरज अग्रवाल और बड़े भाई नमन ने पूरी सहायता की है।

वहीं दसवीं बोर्ड में इस बार दिव्यांग छात्रों में 489 अंकों के साथ अनुष्का और सान्या गांधी पहले स्थान पर रहीं। वहीं सौम्यदीप प्रधान 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर।

ज्ञात हो कि इस साल 10वीं की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। विदेश में 10वीं क्लास के कुल 78 परीक्षा केंद्र थे। इस बार कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी।

Share this
Translate »