लखनऊ। बैंक कर्मियों की आज से शुरू हुई दो दिवसीय हड़ताल के पहले ही दिन प्रदेश भर में आम लोगों सहित तमाम कारोबारियों को भारी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा है वहीं कई जनपदों में तो एटीएम भी खाली होने से लेाग काफी परेशान दिखे।
गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) और केंद्र सरकार के बीच हड़ताल को टालने के बुलाई गई बातचीत असफल हाेने का बाद बैंककर्मियों ने 30 मई से दो दिन की हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 2 दिवसीय हड़ताल के बाद उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवा बूरी तरह चरमरा गई है। यूएफबीयू के बैनर के तले राज्य के कई शहरों में बैंक श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
हालांकि इस सिलसिले में राष्ट्रीय कर्मचारी संघ, के प्रदेश, महासचिव के के सिंह ने बताया कि बैंकों की सभी शाखाएं बंद हैं, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। एक हजार शाखाओं के एक लाख से अधिक बैंककर्मी हड़ताल पर है। लखनऊ में 10 हजार से अधिक बैंक कर्मी हड़ताल में शामिल है। हालांकि, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और कोटक महिंद्रा जैसे निजी बैंकों में कार्य सामान्य ढंग से चल