लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा पर हुए उपचुनाव में भाजपा की सपा-रालोद गठबंधन के हाथों हुई करारी शिकस्त पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने देश को बांटने वालों को बखूबी जवाब और हिसाब दिया है। साथ ही कहा कि यहां के नतीजे देश की राजनीति के लिए एक बड़ा संदेश है।
इस जीत के लिए अखिलेश ने सहयोग देने वाली जनता और तमाम उन सभी पार्टियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता ने वोट किया है। हमने बीजेपी को उसी के तरीके से मात दी है। जब हम विकास की बात करते थे, तो वो सामाजिक बात करते थे। समाजवादी लोगों ने अब उन्हीं से सीख कर दलितों, किसानों के मुद्दे उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि बीजेपी की कोशिश थी कि मुद्दों को बदल दिया जाए, लेकिन जनता ने भाजपा को धोखा देने का जवाब दिया है। बीजेपी की हार से देश को बांटने वाली राजनीति का खात्मा हुआ है। ज्ञात हो कि कैराना लोकसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन और नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नईमुल हसन ने बेहद जोरदार जीत दर्ज की है।