Sunday , April 21 2024
Breaking News

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र का किस्सा, फिर गिरा निर्माणाधीन पुल का हिस्सा

Share this

लखनऊ। बड़ी ही अहम और गंभीरता से गौर करने की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक बार फिर बहुत बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब यहां एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा सुबह उस वक्त गिर गया जब वहां आवाजाही जारी नही थी।

मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी में बाबतपुर रोड पर आज सुबह एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक लेंटर प्लेट गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के समय यहां से आम लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जाता है कि दरअसल हादसा शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे हुआ। उस समय मौके पर निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे हालांकि फ्लाईओवर निर्माण का रूट डाइवर्ट किया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ज्ञात हो कि लगभग 700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य इस वर्ष अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। इस वजह से यहां कार्य चौबीसों घंटे चल रहा है। गौरतलब है कि पिछली 16 मई को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के निकट फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से 18 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

Share this
Translate »