Tuesday , April 23 2024
Breaking News

नोएडा : SBI के रिकॉर्ड रूम में भीषण आग से हुईं जरूरी फाइलें खाक

Share this

नई दिल्ली। बीती देर रात नोएडा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के रिकार्ड रूम में भयंकर आग लगने के चलते तमाम रिकार्ड जलकर खाक हो गये वहीं इस आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन दस दमकल की गाड़ियों को घंटो मशक्कत करनी पड़ी।

मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-63 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग लगने से बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का रिकॉर्ड रूम है। यहां पर बैंक की फाइलें रखी जाती हैं। उसमें अचानक शुक्रवार रात करीब एक बजे भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि देर रात से शनिवार सुबह 10 बजे तक दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा रहा। इस घटना में बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

Share this
Translate »