लखनऊ। हाल में कैराना और नूरपुर सीट पर विपक्षी गठबंधन की हुई जोरदार जीत पर आज अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर बीजेपी को निशाना बनाया और कहा कि मैने पहले भी यह कहा है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। वे हर जगह पराजित हो रहे हैं। मैं कैराना और नूरपुर के लोगों को बधाई देना चाहती हूं जिन्होने वोट दिया और बीजेपी को हरा दिया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनावों में विपक्ष की जीत के बाद से मायावती की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे थे। बताया जा रहा था कि मायावती रणनीतिक रूप से खामोश हैं। लेकिन अब मायावती ने चुप्पी तोड़कर आशंकाओं को विराम दे दिया है।
ज्ञात हो कि कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में विपक्षी एकजुटता के आगे सत्तारूढ़ भाजपा को एक बार फिर शिकस्त का सामना करना पड़ा है और दोनों ही सीटों पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों ने गुरुवार को जीत हासिल कर ली। कैराना सीट पर आरएलडी की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 4,81,182 वोट मिले जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह को महज 4,36,564 वोट मिले हैं।