बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में एच डी कुमारस्वामी ने अहम फैसले लेना शुरू कर दिया है जिसके तहत उन्होंने सबसे पहले बेहद अहम फैसला लेते हुए सभी सरकारी विभाग को आदेश दिया है कि वह अनावश्यक खर्चा न करें, ऐसा करने से राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक सूचना में विभिन्न सरकारी विभागों, कार्यालयों और अधिकारियों द्वारा नई कार खरीदने के प्रस्ताव की की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। सूचना में कहा गया है कि इससे बाधा उत्पन्न होती है। कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ अधिकारी और नेता मुख्य मुद्दों पर चर्चा के दौरान मोबाइल का प्रयोग करते हैं
सूचना में यह भी आदेश दिया गया है कि सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक नवीनीकरण और सजावट न करें। एक जून को कुमारस्वामी ने सभी आधिकारिक और सरकारी स्टाफ को आदेश दिया कि आधिकारिक मीटिंग के दौरान कोई भी मोबाइल फोन यूज नहीं करेगा।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री बनने के 11 दिन बाद और कुछ मीटिंग करने के बाद ही एचडी कुमारस्वामी ने यहा बड़ा आदेश दिया है। 23 मई को एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।