Tuesday , April 23 2024
Breaking News

STF आरक्षी को गोल्ड समेत 36 अन्य को डीजीपी का सिल्वर प्रशंसा चिह्न

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के तकरीबन तीन दर्जन पुलिसर्कियों को उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के लिए इस महीने डीजीपी ने प्रशंसा चिह्न दिया है। दरअसल इस महीने इसके लिए को 37 पुलिसकर्मियों को चुना गया है जिसके तहत  एसटीएफ के आरक्षी सुधीर कुमार सिंह को गोल्ड प्रशंसा चिह्न और बाकी 36 को सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय में तैनात एडीजी कार्मिक नीरा यादव और एडीजी स्थापना पीयूष आनंद, एडीजी यूपी-100 आदित्य मिश्रा और आशुतोष पांडेय, एडीजी तकनीकी सेवाएं को सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा। इसी तरह डीजीपी मुख्यालय में तैनात एसपी कानून-व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल, वाराणसी जोन के एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी 34वीं वाहिनी के उप सेनानायक समीर सौरभ, लखनऊ एसटीएफ में डीएसपी विनोद सिंह को भी सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा।

इसी प्रकार से देवेंद्र सिंह बिजनौर, प्रमोद पवार मथुरा, संतोष कुमार सिंह कानपुर नगर, मुकुल प्रकाश वर्मा और नीरज ओझा लखनऊ (सभी निरीक्षक), संजय कुमार और हम्बीर सिंह मुरादाबाद, संतोष कुमार सिंह चंदौली, राजवीर सिंह मुथरा, भीम शंकर मिश्रा सीतापुर, अखिलेश कुमार द्विवेदी लखनऊ, सत्य कुमार (सभी उपनिरीक्षक) भी सिल्वर प्रशंसा चिह्न की श्रेणी में है।

वहीं, नारायण मिश्रा और उमाशंकर मिश्रा यूपी डायल-100 कुशीनगर, प्रकाश चंद्र मथुरा (सभी हेड कॉन्सटेबल), आशीष मिश्रा प्रतापगढ़, अभिषेक पांडेय जीआरपी मुगलसराय, सतेंद्र कुमार मुरादाबाद, योगेंद्र कुमार मुरादाबाद, सोनवीर मथुरा, विपिन कुमार और विकास कुमार सीतापुर, प्रमोद कुमार और विजेंद नाथ यादव यूपी-100 कुशीनगर, रविन्द्र कुमार, रामअवध यादव और मेवालाल लखनऊ, एवं रमेश चंद्र उपाध्याय एसटीएफ (सभी आरक्षी) को भी सिल्वर प्रशंसा चिह्न दिया जाएगा।

Share this
Translate »