श्रीनगर। कश्मीर में जल्द ही शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित अमरनाथ यात्रा के लिए हालांकि सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं वहीं इस बार सीआपीएफ द्वारा दर्शन को आने वाले तमाम यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की तैयारी की है।
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए सेना द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ ने अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक विशेष मोटरसाइकिल टीम बनाई है।
ज्ञात हो कि सेना की यह विशेष मोटरसाइकिल मिनी एंबुलेंस का भी काम करेगी। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सुबिधा भी उपलब्ध है। जबकि वहीं सोमवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख बिपीन रावत ने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए बालटाल बेस कैंप का दौरा किया था।