नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में जारी ताबड़तोड़ इनकाउन्टर पर अब योगी सरकार दिक्कत में आती नजर आ रही है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कथित मुठभेड़ों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से दो हफ्ते के भीतर डीटेल रिपोर्ट मांगी है.।
सोमवार को कोर्ट ने एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकारी वकील एश्वर्या भाटी को इसपर विस्तृत रिपोर्ट फाइल करने का आदेश दिया । याचिकाकर्ता के अनुसार पिछले दो महीने में ही 60 लोगों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई है।.
गौरतलब है की पिछले साल मार्च-अप्रैल में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद पुलिस मुठभेड़ों की संख्या में तेजी आई है। पिछले साल भर में अब तक प्रदेश भर में लगभग 500 एनकाउंटर हुए हैं।